नैनीताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक निर्माणाधीन मकान में गुलदार दिखाई दिया। गुलदार मंगलवार को कालाढूंगी नगर के वार्ड नंबर 1 में दिखा। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और देखा कि गुलदार घायल अवस्था में है।
ग्रामीणों के शोरगुल के बीच वह जंगल की ओर भाग गया, जिसके बाद वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजड़ा लगाकर कैमरा ट्रैप के माध्यम से उसकी लगातार मॉनिटरिंग शुरू कर दी। मंगलवार सुबह दोबारा गुलदार आबादी क्षेत्र में लौट आया। इस पर वन विभाग की टीम ने सावधानीपूर्वक उसे ट्रेंकुलाइजर कर काबू में किया।
रेंजर मुकेश जोशी ने बताया कि गुलदार नर है और उम्र लगभग सात साल आंकी गई है। उसके गले पर तार से कटने के गहरे घाव मिले, जिसकी वजह से वह काफी कमजोर और परेशान था। टीम ने गुलदार को प्राथमिक उपचार देने के बाद रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेज दिया है। वन विभाग लगातार क्षेत्र में निगरानी रखे हुए है ताकि गुलदारों की बढ़ती आवाजाही से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

