उत्तराखंड के देहरादून में जंगल में एक युवक का शव मिला है। युवक की उम्र 25 साल के आस-पास बताई गई है। घटना रायपुर थाना क्षेत्र के लाडपुर स्तिथ ऑप्टिकल स्टेट के सामने IRD जंगल की है। सबसे पहले स्थानीय लोगों ने शव देखा और तुरंत इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 63 के पार्षद दिनेश केमवाल को दोपहर करीब 12 बजे जंगल के आसपास की दुकानों से जानकारी मिली कि जंगल में एक युवक शव मिला है। इसके बाद पार्षद ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
जिसके बाद मौके पर पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अपनी जान शुरू कर दी है। पार्षद दिनेश का कहना है कि जब शव के पास पुलिस पहुंची तो उन्हें युवक के पास दो खाली इंजेक्शन मिले थे, जिससे लग रहा था कि नशे की ओवरडोज के कारण व्यक्ति की मौत हुई है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। साथ ही शव की भी शिनाख्त की जा रही है।

