इठारना बहुउद्देशीय शिविर में उठा था मामला, डीएम ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
देहरादून, 4 दिसंबर।
जिलाधिकारी सविन बंसल की त्वरित पहल पर मात्र 24 घंटे के भीतर राजकीय प्राथमिक विद्यालय लिस्ट्राबाद में एक अतिरिक्त शिक्षिका की तैनाती कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से शिक्षिका को कार्यभार ग्रहण करने के लिए निर्देशित किया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम इठारना में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर के दौरान लिस्ट्राबाद ग्रांट के ग्राम प्रधान ने विद्यालय की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में 34 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। लेकिन केवल एक अध्यापिका कार्यरत है, जिससे पठन-पाठन की व्यवस्था प्रभावित होती है। ग्राम प्रधान ने विद्यालय में एक और शिक्षक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था।
शिविर में शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में तुरंत शिक्षक तैनात करने के निर्देश दिए।
निर्देशों का पालन करते हुए शिक्षा विभाग ने उप शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड डोईवाला द्वारा उपलब्ध प्रस्ताव के आधार पर महिला सहायक अध्यापक को तत्काल प्रभाव से राजकीय प्राथमिक विद्यालय लिस्ट्राबाद में नियुक्त कर दिया है।

