Uttarakhand उत्तराखंड: उत्तराखंड में शराब पीने वालों को 15 दिसंबर से एक और झटका लगने वाला है। राज्य सरकार ने 2025-26 के लिए अपनी एक्साइज पॉलिसी में एक बड़ा बदलाव किया है, जिसमें एक्साइज ड्यूटी पर 12% वैल्यू-एडेड टैक्स (VAT) फिर से लगा दिया गया है। इस फैसले से राज्य में शराब की कीमतें ₹40 से ₹100 प्रति बोतल तक बढ़ जाएंगी।
एक्साइज कमिश्नर अनुराधा पाल ने बताया कि सरकारी आदेश मिलने के बाद बदले हुए रेट को ट्रांसपेरेंट तरीके से लागू करने के लिए एक टाइमलाइन तय की गई है। डिपार्टमेंट को एक हफ्ते का समय मिला था, और नए रेट लागू करने का प्रोसेस पूरा करने के लिए 15 दिसंबर तक का समय दिया गया है।
गौरतलब है कि एक्साइज डिपार्टमेंट ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए अपनी पॉलिसी बनाते समय एक्साइज ड्यूटी से VAT हटा दिया था। डिपार्टमेंट ने बताया कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश एक्साइज ड्यूटी पर VAT नहीं लगाता है। यह कदम उत्तराखंड की पॉलिसी को दूसरे राज्यों के मुकाबले का बनाने और गैर-कानूनी शराब की तस्करी को रोकने के लिए उठाया गया था। राज्य के फाइनेंस डिपार्टमेंट ने इस कदम पर कड़ी आपत्ति जताई है। फाइनेंस डिपार्टमेंट की आपत्ति के कारण, VAT को एक्साइज ड्यूटी में फिर से जोड़ा जाएगा।
इसके बाद, देसी शराब के एक पाउच की कीमत ₹10 और विदेशी शराब की एक बोतल की कीमत ₹100 तक बढ़ जाएगी। ध्यान दें कि उत्तराखंड में शराब की कीमतें पहले से ही हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों से ज़्यादा हैं।

